Top Stories

नारकोटिक्स सेल को नशे के खिलाफ अभियान में एक बार फिर मिली कामयाबी

बिलासपुर । सिरगिट्टी पुलिस और नारकोटिक्स सेल ने एक युवक से 750 नग प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप जब्त किया है। पुलिस ने जिस स्विफ्ट डिजायर से प्रतिबंधित दवा पकड़ी है उसे भी जब्त कर लिया है। दवा की कीमत 2 लाख 25 हजार रुपए जब्त किए है।
नारकोटिक्स सेल को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने सफेद रंग की कार के डिक्की मे मादक द्रव्य कोडिन कफ सिरप छिपाकर नया बस स्टैण्ड से रायपुर की ओर जाने वाला है। मुखबीर के सूचना पर थाना सिरगिट्टी पुलिस एवं नारकोटिक्स सेल की संयुक्त टीम ने योजना बनाकर नया बस स्टैण्ड के पास घेराबंदी कर एक सफेद रंग की डिजायर कार को पकडा जिसमे एक व्यक्ति बैठा हुआ था। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अजय राठौर पिता गणेशराम राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी कोसमंदा थाना चाम्पा जिला जांजगीर चाम्पा छ.ग. का रहने वाला बताया। उसके कब्जे मे रखे कुल 750 नग प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरफ बरामद किया गया।
आरोपी से बारिकी से पूछताछ पर बताया कि नशे का सामान पार्सल मे मंगाकर आस-पास ब्रिकी करता है। आरोपी के कब्जे से 750 नग प्रतिबंधित कोडिन कफ सिरफ एवं डिजायर कार जप्त कर एवं विधिवत् गिरफ्तार कर धारा सदर 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुरेन्द्र स्वर्णकार, उप.निरी.़ सागर पाठक थाना प्रभारी सिरगिट्टी, उप.निरी. मनोज नायक थाना प्रभारी चकरभाठा, उप.निरी. प्रसाद सिन्हा साइबर सेल, सउनि शीतला प्रसाद त्रिपाठी, प्र.आर. 1339 मनोज राजपूत थाना सिरगिट्टी आरक्षक हेमन्त सिंह, अतुल सिंह, दीपक उपाध्याय, सत्य पाटले, विवेक राय, देव भोषले एवं सुरेन्द्र पटेल की प्रमुख भूमिका रही। नाम आरोपी- अजय राठौर पिता गणेशराम राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी कोसमंदा थाना चाम्पा जिला जांजगीर चाम्पा। सामग्री-कुल 750 नग प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप, डिजायर कार सीजी11एवाय 5273 जप्त की गई।

Related Articles

Back to top button