Top Stories

इस अभिनेत्री को पड़े थे मिर्गी के दौरे

‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला साल 2002 में रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो से रातों-रात स्टार बनी थीं। तब शेफाली जरीवाला की किस्मत बदल गई थी  लेकिन इसके बाद शेफाली जरीवाला कुछ सालों तक गायब सी हो गईं। अब  शेफाली जरीवाला ने बताया है कि आखिर वह क्यों दूर रहीं और क्यों ज्यादा प्रॉजेक्ट्स में काम नहीं किया। शेफाली ने यह भी बताया कि उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ने लगे थे। शेफाली जरीवाला ने कहा, ’15 साल की उम्र में मुझे पहला मिर्गी का दौरा पड़ा था। मुझे याद है कि उस वक्त मेरे ऊपर पढ़ाई में अच्छा करने का प्रेशर था। स्ट्रेस और एंग्जाइटी के कारण दौरे पड़ सकते हैं। आपको डिप्रेशन की वजह से भी दौरे पड़ सकते हैं। मुझे क्लास में दौरे पड़ते थे। कभी बैकस्टेज तो कभी सड़क पर चलते हुए भी दौरे पड़ जाते थे। कहीं न कहीं इसकी वजह से मेरा आत्म सम्मान कम हो गया था।’
शेफाली ने बताया, ‘कांटा लगा’ के बाद बहुत से लोगों ने मुझे पूछा कि मैंने ज्यादा काम क्यों नहीं किया? लेकिन मैं अब कह सकती हूं कि वह मिर्गी के दौरों की वजह से था। उसी वजह से मैं ज्यादा काम नहीं कर सकी। मुझे नहीं पता कि मुझे अगला दौरा कब पड़ेगा। ऐसा 15 सालों तक चलता रहा। आज मिर्गी से ठीक हुए मुझे 9 साल हो चुके हैं। मुझे खुद पर गर्व है कि मैंने डिप्रेशन, पैनिक अटैक और एंग्जाइटी को एक स्ट्रॉन्ग सपॉर्ट सिस्टम के साथ-साथ नैचरली मैनेज किया।’ शेफाली जरीवाला साल 2008 में ‘बूगी वूगी’ में दिखी थीं। इसके बाद उन्होंने ‘नच बलिए 7’ और ‘बिग बॉस 13’ जैसे रियलिटी शोज किए।

Related Articles

Back to top button