आपका अपने चहेते चैनल “Inside Track India” में तहे दिल से स्वागत है। ये चैनल आप लोगों के बीच रहना पसंद करता है। राजनीति सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप “Inside Track India” को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।